मनोरंजन
15-Oct-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड एक्टर बॉबी देओल से पूछा गया कि क्या उनके बेटे आर्यमान देओल बॉलीवुड में डेब्यू करने का प्लान कर रहे हैं तो जानें उन्होंने क्या कहा। बॉबी ने कहा, ‘मुझे खुशी होती है जब लोग मेरे बेटे की तारीफ करते हैं, उसके बारे में डिस्कस करते हैं। लेकिन उतना ही स्ट्रेस होता है क्योंकि लोग और ज्यादा एक्सपेक्ट करते हैं मेरी बातों से।’ बॉबी ने आगे कहा, ‘दोनों को एक्टर बनना है, लेकिन मैं ज्यादा उनको लाइमलाइट से दूर रखता हूं। लेकिन ये स्पेशल मोमेंट था। वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान मैं चाहता था कि दोनों बेटे मेरे साथ में रहें, छोटा बेटा थोड़ा शर्मीला है तो वो नहीं आया, लेकिन मेरा बड़ा...वो भी एंटर करने वाला है।’ बॉबी ने यह भी कहा कि सक्सेस ऐसे अचानक नहीं मिलती और इसके लिए काफी हार्डवर्क करना पड़ता है। भले ही वह फिल्मी परिवार से आए हैं, लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को क्लीयर किया है कि इंसाइडर होने का मतलब यह नहीं कि आपके रास्ते आसान होंगे। बॉबी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह अब फिल्म अल्फा में नजर आएंगे जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल में होंगे। इसके अलावा वह विजय सेतुपति के साथ फिल्म जन नायगन में नजर आएंगे। बता दें कि बॉबी देओल फिलहाल वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर काफी छाए हुए हैं। इस सीरीज के जरिए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया है। सुदामा/ईएमएस 15 अक्टूबर 2025