मुंबई (ईएमएस)। पापुलर शो बिगबॉस-19 के वीकेंड का वार एपिसोड में स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता ने शो के होस्ट सलमान खान और ऑडियंस को भी खूब हंसाया। सलमान खान के साथ बातचीत में रवि गुप्ता ने पूछा, सर अगर आप एक्टर नहीं होते तो क्या होते? इसके जवाब में सलमान खान ने कहा- मैं आपकी जगह यहां पर खड़ा होता, और आप मेरी जगह खड़े होते। जब रवि ने पूछा कि क्या आप स्टैंडअप कॉमेडियन बनने का प्लान कर रहे थे? तो इस पर सलमान ने कहा- जी। क्योंकि आप होस्टिंग देखो ना। हर होस्ट बैठता है, मैं स्टैंडअप ही हूं यार। रवि ने पूछा कि आपकी कॉमेडी की तारीफ की है लोगों ने? तो सलमान ने कहा- पता नहीं, मैंने सुनी नहीं कभी। रवि ने बॉलीवुड के दबंग खान को कल्ट फिल्म अंदाज अपना अपना की याद दिलाई। रवि गुप्ता ने कहा, कल्ट फिल्म है वो और हम लोगों ने इतनी देखी है। जवाब में सलमान खान ने कहा, उसमें तो सारे डायलॉग्स आमिर के थे, मेरे को तो सिर्फ उई मां। एक ही था। इसके बाद सलमान खान ने फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प बात बताई कि कैसे उन्होंने बड़ी स्मार्टली फिल्म में खुद को आमिर खान के लेवल पर ले आया था। सलमान खान ने बताया, जब मैं सेट पर जाता था तो देखता था कि ये जितने डायलॉग्स हैं, ये आमिर साहब बोल रहे हैं। तो मैंने उनसे कहा कि यार जो लास्ट का जो है, वो मुझको देदे बस। बाकी तो बोलता जा। सलमान ने कहा, यह मुझे महमूद भाईजान ने बताया था, कि यह बस तू लास्ट का पंच लेता जा। तो इस तरह फिल्म में लास्ट का पंच हर जगह मेरा ही था। सलमान खान ने इस तरह फिल्म में अपना काम कम होते हुए भी महफिल लूट ली, क्योंकि जिस सीन पर पंच होता था, वो डायलॉग सलमान ही बोल रहे होते थे। सलमान खान ने मजाकिया लहजे में रवि गुप्ता से कहा, लेकिन यह आमिर को मत बताना, अगली फिल्म ने नहीं करेगा वो वरना। सलमान खान ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि उनका और अरिजीत सिंह का जो झगड़ा हुआ वो उनकी तरफ से हुई गलतफहमी के चलते था लेकिन अब उनके बीच सब कुछ ठीक हो चुका है। सलमान ने कहा कि अरिजीत ने उनके लिए गाने गाए हुए हैं और अपकमिंग फिल्म गलवान ने भी उनका गाना है। सुदामा/ईएमएस 16 अक्टूबर 2025