खेल
15-Oct-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कोच रहे अनिल कुंबले ने कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का 2027 एकदिवसीय विश्वकप में खेलना तय नहीं है। कुंबले का मानना है कि ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को अभी मैदान पर अपने खेल का आनंद लेना चाहिये क्योंकि विश्व कप में अभी दो साल का समय है। ऐेसे में प्रशंसकों को भी अगामी विश्वकप को लेकर अटकलें लगाने की जगह पर उनके अब तक के शानदार करियर पर बात करनी चाहिये। उन्होंने कहा, हमें बस इन दोनों को मैदान पर खेलते हुए देखने का आनंद लेना चाहिये। कुंबले के अनुसार इन दोनो का भारतीय क्रिकेट में काफी योगदान है। साल 2027 अभी दूर है, इसलिए इन दोनो को ही अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए। कुंबले ने यह भी कहा कि अब जब रोहित के ऊपर कप्तानी का बोझ नहीं है तो ऐसे में वह खुलकर खेल सकेंगे। ऐसे में उनके पास अपने फिर से साबित करने का अच्छा अवसर है। रोहित और विराट ने अंतिम बार मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। इसके बाद से ही दोनो खेल से दूर हैं। साथ ही कहा कि इन दोनो को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज़ में वापसी पर बेहतर प्रदर्शन कर चयनसमिति का भरोसा जीतना होगा। तभी उन्हें 2027 विश्व कप के लिए टीम में जगह मिल पायेगी। गिरजा/ईएमएस 15 अक्टूबर 2025