खेल
15-Oct-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा के चयन पर सवाल उठाने के लिए पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत की आलोचना की है। गंभीर के अनुसार जिस प्रकार से श्रीकांत ने एक युवा खिलाड़ी की निंदा की है वह सही नहीं है। श्रीकांत ने कहा था कि राणा केवल गंभीर की वजह से राष्ट्रीय टीम में हैं। उन्होंने कहा कि राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए एकदिवीसय टीम में इसलिए जगह मिली है क्योंकि वह गंभीर की हर बात मानते हैं। इसके अलावा उनकी कोई योग्यता नहीं है। गंभीर ने कहा, ‘यह बेहद निराशाजनक बात है कि कोई व्यक्ति अपना चैनल चलाने के लिए किसी युवा खिलाड़ी को निशाना बना रहा है। साथ ही कहा कि अगर आप मुझे निशाना बनाना चाहते हैं, तो बनाइए। मैं सामना कर सकता हूं पर किसी युवा खिलाड़ी को ट्रोल करना बेहद गलत बात है। उन्होंने कहा, ‘ राणा को अपनी योग्यत के आधार पर टीम में जगह मिली है। वहीं श्रीकांत ने हाल ही में तंज कसते हुए कहा था, ‘ टीम में एक खिलाड़ी है हर्षित पर किसी को नहीं मालूम की वह टीम में क्यों है। सबसे अच्छा यही है कि हर्षित की तरह बनें और टीम में चयन के लिए गंभीर की बातें मानते रहें। उन्होंने कहा कि गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद से ही उसे दो टेस्ट, पांच एकदिवसीय और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने को मिले हैं। गिरजा/ईएमएस 15 अक्टूबर 2025