खेल
15-Oct-2025


3-0 से सीरीज जीती अबू धाबी (ईएमएस)। तेज गेंदबाज बिलाल सामी की अच्छी गेंदबाजी से अफगानिस्तान ने यहां खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में भी बांग्लादेश को 200 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने 3-0 से सीरीज जीत ली है। बिलाल ने इस मैच में 5 विकेट लेकर बांग्लादेशी की टीम को 93 रनों पर ही समेट दिया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान टीम ने 9 विकेट पर 293 रन बनाये। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने इब्राहिम जद्रान के साथ पारी शुरु की। जद्रान ने तेजी से 95 रन बनाये। वहीं मोहम्मद नबी ने भी 37 गेंदों पर 62 रनों की आक्रामक पारी खेली। 294 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केवल सलामी बल्लेबाज सैफ हसन ही 43 रन बना पाये। वहीं अन्य बल्लेबाज़ दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पाये। अफगान टीम की ओर से बिलाल सामी ने पांच विकेट जबकि रशीद खान ने तीन विकेट लिए बांग्लादेशी की टीम को 27.1 ओवर में 93 रनों पर ही आउट कर दिया। बिलाल ने जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें अपनी टीम पर भरोस था हालांकि विरोध टीम का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत था। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। गिरजा/ईएमएस 15 अक्टूबर 2025