खेल
15-Oct-2025


क्वालालंपुर (ईएमएस)। भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद भी शानदार वापसी करते हुए सुल्तान जोहर कप 2025 के ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को 3-3 से बराबरी पर रोक दिया है। इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने काफी जुनून से खेला। इस मैच में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही हावी होने का प्रयास किया और इसी कारण उसे तीसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर मिल गया पर टीम उसे गोल में नहीं बदल पायी। इसके बाद पाकिस्तान ने भी हमला बोला। पांचवें मिनट में पाक को पेनल्टी स्ट्रोक मिल गया जिसपर उसे कप्तान हनन शाहिद ने गोल दाग कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। 10वें मिनट में भी पाक को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला पर भारतीय टीम ने उसे रोक दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने कई प्रयास किये पर वह उन्हें गोल में बदल नहीं पायी। पहले क्वार्टर में पाक की बढ़त बनी रही। वहीं दूसरे क्वार्टर में भी पाक ने अपनी बढ़त बनाए रखी। इसी दौरान भारत के अनमोल एक्का को येलो कार्ड के कारण बाहर कर दिया गया। भारतीय टीम ने अगले 10 मिनट तक 10 खिलाड़ियों से खेला पर पाक को गोल का अवसर नहीं दिया। तीसरे हाफ में भारतीय टीम ने कई हमले किये पर पाक ने विफल कर दिये। 39वें मिनट में सुफ़यान खान ने पेनल्टी कॉर्नर पर शानदार गोल कर पाक को 2-0 से आगे कर दिया। इसके बाद भी भारतीय टीम निराश नहीं हुई। 43वें मिनट में अराइजित सिंह हुंडल ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल कर पाक की बढ़त कम कर दी। चौथे क्वार्टर की शुरुआत में पाक ने एक बार फिर पेनल्टी कॉर्नर पर गोल का प्रयास किया पर भारतीय टीम ने उसे विफल कर दिया। भारत की ओर से 47वें मिनट में सौरभ आनंद ने एक मैदानी गोल कर मुकाबला 2-2 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद 53 वें मिनट में मनमीत सिंह ने एक गोल कर भारतीय टीम केा 3-2 से आगे कर दिया। वहीं इसके द दो मिनट बाद ही 55वें मिनट में पाकिस्तान के सुफ़यान खान ने एक और पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर मुकाबले को 3-3 से बराबरी पर ला दिया। इस ड्रॉ के साथ ही दोनो ही टीमों को एक-एक अंक मिला है। गिरजा/ईएमएस 15 अक्टूबर 2025