अंतर्राष्ट्रीय
15-Oct-2025
...


ढाका(ईएमएस)। बांग्लादेश में जबसे अंतरिम सरकार के मुखिया यूनुस बने हैं तब भी आगजनी और हिंसा की खबरें लगातार आ रहीं हैं। जिस दिन लगता है आज सब कुछ ठीक है उसी दिन कोई ऐसा हादसा हो जाता है जिससे एक नई दहशत फैल जाती है। बीते रोज सब कुछ ठीक रहा तो एक कपड़ा फैक्ट्री में पहले आग लगी फिर तेज धमाका हुआ और 16 लोगों की चीथड़े उड़ गए। ढाका के मीरपुर इलाके में मंगलवार दोपहर एक भीषण आग ने तबाही मचा दी। सात मंजिला कपड़ा फैक्ट्री की तीसरी मंजिल से शुरू हुई आग ने कुछ ही मिनटों में बगल के केमिकल गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में अब तक कम से कम 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग झुलस गए या लापता हैं। राहत और बचाव कार्य देर रात तक जारी रहे। बता दें कि बांग्लादेश में फायर सेफ्टी मानकों की लचर व्यवस्था कोई नई बात नहीं है। हर साल ऐसी कई घटनाएं सैकड़ों जिंदगियां निगल जाती हैं। 2013 के राणा प्लाजा हादसे में 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। टेक्सटाइल उद्योग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। फायर सर्विस निदेशक ताजुल इस्लाम चौधरी ने बताया कि ‘दूसरी और तीसरी मंजिल से अब तक 16 शव निकाले गए हैं। आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। फैक्ट्री के बगल में स्थित गोदाम में ब्लिचिंग पाउडर, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और प्लास्टिक जैसे रसायन रखे थे, जिससे आग और तेजी से फैल गई। करीब 12 दमकल इकाइयों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया, लेकिन रासायनिक गोदाम में आग देर तक सुलगती रही। बचाव अभियान में बांग्लादेश आर्मी, पुलिस और बॉर्डर गार्ड के जवान भी शामिल हुए। घटनास्थल पर चीख-पुकार और अफरातफरी का माहौल था। कई लोग अपने लापता परिजनों की तस्वीरें लेकर मलबे के पास पहुंचे, इस उम्मीद में कि शायद कोई चमत्कार हो जाए।फायर अधिकारी तल्हा बिन जसीम ने बताया कि आग के कारणों की जांच जारी है। अभी यह साफ नहीं कि फैक्ट्री और गोदाम के पास संचालन का लाइसेंस था या नहीं। उन्होंने कहा, ‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गोदाम गैरकानूनी रूप से चलाया जा रहा था। जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी।’ पुलिस और सेना ने फैक्ट्री मालिकों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और अधिकारियों को सभी जरूरी मदद और जांच के आदेश दिए। वीरेंद्र/ईएमएस/15अक्टूबर2025 -------------------------------------