खेल
15-Oct-2025
...


हीली संयुक्त रुप से चौथे स्थान पर पहुंची दुबई (ईएमएस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक पर बरकरार हैं। मंधाना को विशाखापट्टनम में खेली 80 रनों की पारी का लाभ मिला है। इससे शीर्ष पर मंधाना की पकड़ बनी हुई है। वहीं कई अन्य खिलाड़ियों की रैंकिग पर भी प्रभाव पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को भारतीय टीम के खिलाफ 142 रनों की पारी का लाभ मिला है। इससे वह नौ स्थान ऊपर आकर संयुक्त रुप से चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं हालांकि वह अभी भी मंधाना, इंग्लैंड की कप्तान नैट शिवर-ब्रंट और बेथ मूनी से पीछे हैं और रैंकिंग में और ऊपर पहुंचने की कोशिश करेंगी। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वाटर् भी चौथे स्थान पर ही हैं, लॉरा को हाल में खेली अपनी अच्छी पारियों का लाभ मिला है। इससे वह तीन स्थान ऊपर आयीं हैं। वहीं न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन भी दो स्थान के लाभ के साथ ही छठे स्थान पर पहुंच गईं। दक्षिण अफ्रीका की नादिन डी क्लर्क भी अपनी अच्छी पारियों से 26 स्थान के लाभ के साथ ही 32वें स्थान पर पहुंच गयी हैं। एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग में सोफी एक्लेस्टोन नंबर 1 एक पर बरकारार हैं जबकि एस्ले गाडर्नर दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि, क्रिकेट विश्व कप के एक आकर्षक सप्ताह के बाद शीर्ष 10 में नए नाम शामिल ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड छह स्थान की छलांग लगाकर 8वें स्थान पर पहुंच गईं हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर नोनकुलुलेको म्लाबा 8 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रही हैं। आईसीसी महिला वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में गाडर्नर शीर्ष पर बनी हुई हैं। गिरजा/ईएमएस 15 अक्टूबर 2025