ट्रेंडिंग
16-Oct-2025
...


-रूस से तेल खरीदी पर ट्रंप के दावे के बाद सियासत गरमाई नई दिल्ली,(ईएमएस)। रूस से तेल खरीद को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया दावे ने भारत की राजनीति में नई हलचल मचा दी है। दरअसल ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था, कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। इस बयान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से डरे हुए हैं। वह ट्रंप को यह फ़ैसला लेने और घोषणा करने देते हैं कि भारत रूसी तेल नहीं खरीदेगा। बार-बार की गई अनदेखी के बावजूद मोदी ट्रंप को बधाई संदेश भेजते रहते हैं। यहां बताते चलें, कि ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि उन्होंने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष को रुकवाने में भूमिका निभाई थी। हालांकि भारत की ओर से इस दावे को खारिज करते हुए स्पष्ट किया गया, कि दोनों देशों के बीच किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं रही। अब ट्रंप का ताज़ा बयान ऐसे समय में आया है जबकि रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर वैश्विक स्तर पर दबाव बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत का यह कदम मॉस्को पर दबाव बढ़ाने में मदद करेगा और युद्ध को समाप्त करने की दिशा में अहम साबित हो सकता है। ट्रंप ने कहा, तेल नहीं मिलेगा, वे अब तेल नहीं खरीद रहे हैं। हालांकि भारत सरकार की ओर से ट्रंप के इस दावे की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। विदेश मंत्रालय भी इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से बच रहा है। वहीं दूसरी तरफ सांसद राहुल गांधी के बयान ने राजनीतिक गलियारे में गर्माहट ला दी है। हिदायत/ईएमएस 16अक्टूबर25