क्षेत्रीय
16-Oct-2025
...


दो वार्डों के चार स्थलों में होंगे 60 लाख रुपए से अधिक लागत से रोड,नाली और अन्य विकास कार्य क्षेत्रीय पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में उल्लासपूर्ण माहौल में रखी गई विकास कार्यों की आधारशिला आगे भी निरंतर जारी रहेगा विकास कार्यों का सिलसिला: महापौर श्रीमती सूरी कटनी (ईएमएस) । दीपावली पर्व के आगमन से पूर्व महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने गुरुवार को नगर के दो वार्डों के चार स्थलों में लगभग 60 लाख रुपए से अधिक की लागत से निर्मित होने वाले सीसी सड़क एवं नालियों के विकास कार्यों का भूमिपूजन स्थानीय पार्षदों एवं गणमान्य जनों के साथ उल्लासपूर्ण माहौल के बीच संपन्न कराते हुए शहरवासियों को विकास कार्यों का बड़ा तोहफा दिया है। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान निगमाध्यक्ष मनीष पाठक,भाजपा जिलाध्यक्ष, दीपक टंडन सोनी,मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री डॉ रमेश सोनी, सुभाष शिबू साहू,सुरेंद्र गुप्ता,गोविंद चावला,श्रीमती बीना बैनर्जी,पार्षद राजेश भास्कर,शशिकांत तिवारी,ओमप्रकाश बल्ली सोनी,रेखा संजय तिवारी,शकुंतला सोनी,सुमित्रा रावत,प्रभा गुप्ता,पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी,शिल्पी सोनी सहित स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी रही। वंशस्वरूप वार्ड में इन स्थलों में होंगे विकास कार्य वहीं वंशवरूप वार्ड में 41.40 लाख रुपए की लागत से तीन स्थलों में द्वारका सिटी रोड के किनारे नाला रिपेयरिंग एवं कवरिंग, पंडित जी की होटल से द्वारका सिटी के गेट तक सीसी रोड एवं कबीर भाईजान के घर से फूलचंद के घर तक नाली निर्माण विकास कार्य कराए जाएंगे । जबकि वेंकट वार्ड में नारायण केवट के मंदिर से मालती, कोमल बर्मन 19.45 लाख रुपए से सी सी रोड निर्माण कार्य शामिल है। कटनी नगर निरंतर विकास की ओर अग्रसर : महापौर श्रीमती सूरी महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने उपस्थित जनों को दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपोत्सव खुशियों और रोशनी का पर्व है, और नगर निगम भी नागरिकों के जीवन में विकास की रोशनी फैलाने के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन का उद्देश्य है कि कटनी को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक शहर के रूप में विकसित किया जाए। विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और कटनी नगर निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। आने वाले समय में शहर के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलें इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। शहर के प्रत्येक नागरिक को अच्छी आवागमन सुविधा, विद्युत, शुद्ध पेयजल, सीवर लाइन, शिक्षा एवं साफ सफाई की व्यवस्था कराना ही नगर निगम की प्राथमिकता है। महापौर श्रीमती सूरी ने भूमिपूजन के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयावधि में पूर्ण किए जाए, ताकि नागरिकों को शीघ्र लाभ मिल सके। मूलभूत सुविधाओं का होगा विस्तार: क्षेत्रीय पार्षदगण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय पार्षदगण एवं उपस्थित नागरिकों द्वारा कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी का स्वागत सम्मान किया जाकर निगम प्रशासन वार्डों में कराए जा रहे इन विकास कार्यों से मूलभूत सुविधाओं में विस्तार होने की बात कही गई जाकर निर्माण कार्य पूर्ण होने से सुगम आवागमन सहित जल निकासी एवं सफाई व्यवस्था सुदृढ़ होने की बात कही। इनकी रही मौजूदगी कार्यक्रम के दौरान स्थानीय गणमान्य नागरिक सर्व श्री सोनू अग्रहरी, आशीष सोनी, शुभम शर्मा, सीमा अग्रहरि,कमल शर्मा ,पूर्ति भोजवाल,गिरिजा बैरागी,सावित्री सोनी ,चंदाबाई ,आरती श्रीवास्तव,गिरिजा बैरागी,मायारानी चौहान ,चंद्रभान सेन,गुलाब बाई कोल, दामिनी ठाकुर, रुकसाना बी,राधाबाई बर्मन,दीपा कोल,मीना कोल,सोनाक्षी किशोर कुशवाहा,दीपक तिवारी नवाब खान सहित अन्य वार्डवासी वरिष्ठ नागरिक तथा निगम अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ईएमएस/16अक्टूबर25