ट्रेंडिंग
17-Oct-2025
...


रायबरेली(ईएमएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज उस परिवार से मिले जिसके एक व्यक्ति को पीट पीटकर मार डाला गया। अब तक इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। वहीं अब यह मामला राजनीतिक होता जा रहा है। शुक्रवार को राहुल गांधी ने मृतक हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि परिवार ने उन्हें बताया कि सरकार के लोगों ने उन्हें धमकाया कि वे उनसे ना मिले। परिवार को बंधक बना कर रखा गया है। हमारी पूरी कोशिश है कि जोभी हम इनकी मदद कर सकते हैं वो करेंगे। उन्होंने कहा कि हम न्याय मांग रहे हैं। लेकिन परिवार को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। घर में लड़की है जिसका ऑपरेशन होना है, लेकिन सरकार ने घर में बंद कर दिया है। राहुल गांधी के जाने के बाद मृतक के घर पर पुलिस ने बढ़ाया घेरा। मीडिया को घर में जाकर परिजनों से मिलने से रोका गया। राहुल गांधी ने हरिओम वाल्मीकि के परिवार से करीब 10-12 मिनट तक मुलाक़ात की। परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से भी बातचीत की। मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में दलितों की हत्या और बलात्कार किया जा रहा है। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहना चाहता हूं कि परिवार की रक्षा कीजिए। इससे पहले आज सुबह 8:30 बजे राहुल गांधी चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वे निजी विमान से एयरपोर्ट पहुंचकर फतेहपुर के लिए रवाना हुए। बता दें कि फतेहपुर में राहुल गांधी हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात करेंगे, तो वहीं एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली, पूरा एयरपोर्ट खचाखच भरा हुआ था। फतेहपुर से लौटकर राहुल गांधी सुबह 10:45 बजे गोवाहाटी के लिए रवाना होंगे। वीरेंद्र/ईएमएस/17अक्टूबर2025