इन्दौर (ईएमएस) पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे शहर के युवा उद्योगपति और चर्चित शराब ठेकेदार सूरज रजक पर देर रात हमला करने की कोशिश की गई। जानकारी के अनुसार घटना शहर के पॉश इलाके कनाडिया बायपास स्कीम 140 के पास की है जहां 10-12 असामाजिक तत्वों ने रजक की कार के सामने अपने वाहन लगाकर रोक लिया और उनसे विवाद करने लगे। अचानक बनी स्थिति को देखते हुए उनके सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता और सूझबूझ दिखाते हुए मोर्चा संभाला और सूरज रजक को सुरक्षित वहाँ से निकाल लिया। वहीं हमलावर भी मौके से भाग निकले। सुरक्षा गार्डों की सतर्कता के कारण एक बड़ी अनहोनी टल गई हालांकि इस दौरान उन्होंने फायरिंग भी की। घटना के बारे में सूरज रजक के अनुसार वे पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हो कार से लौट रहे थे कार में उनके साथ उनकी पत्नी थी तभी अचानक कुछ लोग उनकी कार के आगे आए और हमला करने की कोशिश की। तभी पीछे से दूसरी कार में आ रहे उनके गनमैन और ड्राइवर ने हस्तक्षेप किया। गनमैन ने करीब 3 से 4 राउंड हवाई फायरिंग की, जिससे आरोपी भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि सूरज रजक और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर आज पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जा सकता है। इस घटना से एक बार फिर शहर में देर रात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमले के पीछे कौन था, और क्या वजह थी हमले की, इसका खुलासा जल्द किया जा सकता। (संलग्न चित्र में विधायक रमेश मेंदोला के साथ सूरज रजक) आनन्द पुरोहित/ 17 अक्टूबर 2025