जोहांसबर्ग (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका की ए टीम इस माह भारत का दौरा करेगी। इसकी कप्तानी टेम्बा बावुमा करेंगे। दक्षिण अफ्रीकी ए टीम इस दौरे में 2 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। ये टेस्ट सीरीज इसी माह 30 अक्टूबर से शुरु होगी। बावुमा इस सीरीज से वापसी करेंगे। वह पिंडली में चोट के इससे पहले हुए पाकिस्तान दौरे से बाहर थे। उन्हें सितंबर 2025 में दक्षिण अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे में चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें इस माह की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ से बाहर रखा गया था। बावुमा को भारत ए टीम की इसलिए कप्तानी दी गयी है। जिससे वह भारत की सीनियर टीम के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले पूर्ण मैच फिटनेस और फॉर्म हासिल कर सकें। दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर 14 नवंबर से 19 दिसंबर तक दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका ए टीम के भारत दौरे में दो चार दिवसीय मैच और तीन मैचों की एक एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। वह 6 से 9 नवंबर तक बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच में खेलेंगे। टीम उनकी वापसी को लेकर उत्साहित है। एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज और एक कप्तान के रूप में वह काफी सफल रहे हैं। टीम को उनके अनुभवों का भी लाभ मिलने की उम्मीद है। दक्षिण अफ्रीका ए टीम टेम्बा बावुमा (कप्तान), मार्केस एकरमैन, ओकुहले सेले, जुबैर हमजा, जॉर्डन हरमन, रुबिन हरमन, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रायेन, काइल सिमंड्स, त्सेपो नदवांडवा, जेसन स्मिथ, तियान वान वुरेन, कोडी यूसुफ। गिरजा/ईएमएस 17अक्टूबर 2025