पटना,(ईएमएस)। केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री शाह ने पुष्टि की थी कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चुनाव लड़ेगा। शाह ने नीतीश की सराहना करते हुए कहा कि वे जेपी आंदोलन और आपातकाल के दौरान सबसे प्रमुख नेताओं में से एक थे। शाह ने एनडीए के सहयोगी दलों पर उम्मीद जताकर कहा था कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं, जो हमारे चुनाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा, जहाँ भी हमें पूर्ण बहुमत मिला, चाहे वह राज्य हो या केंद्र, हम लोगों ने गठबंधन सरकार चलाई। गौरतलब है कि बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने भी पुष्टि की है कि नीतीश कुमार विधानसभा चुनावों में एनडीए का चेहरा है। जायसवाल ने कहा कि हम नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे है। भविष्य में भी एनडीए उनके नेतृत्व में काम करता रहेगा। आशीष दुबे / 17 अक्टूबर 2025