-राजेंद्र नगर दशहरा मैदान में उमड़ी भीड़ कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के राजेंद्र नगर स्थित दशहरा मैदान में छत्तीसगढ़ी लोकसंगीत प्रेमियों के लिए एक खास सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका गरिमा दिवाकर और स्वर्णा दिवाकर ने अपनी सुरीली आवाज़ में छत्तीसगढ़ी देवी गीतों की प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट और झूमते कदमों से स्वागत किया। * लोकगीतों से गुंजा दशहरा मैदान कार्यक्रम के दौरान जैसे ही गरिमा और स्वर्णा ने मंच संभाला, माहौल भक्तिमय हो गया। छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा को समर्पित इन गीतों में लोकभावना के साथ-साथ भक्ति रस भी देखने को मिला। दर्शकों ने तालियों और उत्साह के साथ हर प्रस्तुति का स्वागत किया। * हजारों की संख्या में जुटे श्रोता इस सांस्कृतिक संध्या को देखने के लिए कोरबा शहर और आसपास के क्षेत्रों से करीब 1000 से अधिक लोग दशहरा मैदान पहुंचे। गरिमा और स्वर्णा की जोड़ी ने टीम के साथ मिलकर एक के बाद एक छत्तीसगढ़ी लोकगीतों और देवी भजनों की प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।