- दो पर किया था चाकू से हमला, दूसरे की हालत गंभीर भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के बैरसिया थाना इलाके में पैसों के लेनदेन को लेकर शुरु हुए विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों ने मिलकर दो दोस्तों पर धारदार हथियार से हमला कर कर उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिये। जानलेवा हमले में एक युवक की जान चली गई, जबकि उसके साथ मौजूद दोस्त की हालत नाजूक बताई जा रही है। थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला कायम कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कड़ैया में रहने वाला संजय मीणा पेशे से खेती किसानी करता था। शनिवार सुबह के समय वह अपने दोस्त हेमराज गुर्जर के साथ बैठा हुआ बातचीत कर रहा था। उसी दौरान उसका पैसों के लेनदेन को लेकर राम सिंह, प्रीतम सिंह और रतन सिंह से विवाद हो गया। उनके बीच हुई मामूली कहासुनी गाली-गलौच के बाद मारपीट में बदल गई। मारपीट के दौरान आरोपियों ने चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार करना शुरु कर दिए। यह देख जब उसके दोस्त संजय मीणा ने बीच बचाव करते हुए उसे बचाने की कोशिश की तब आरोपियों ने उस पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। चाकू के घातक वार लगने से संजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल हेमराज को परिवार वालो ने इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पहचीं पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। जुनेद / 18 अक्टूबर