क्षेत्रीय
18-Oct-2025
...


- बीना जीआरपी ने दबोचा, यूपी के रहने वाले है आरोपी - ढाई लाख का माल जप्त भोपाल(ईएमएस)। थाना जीआरपी बीना ने रनिंग ट्रैनो में जहरखुरानी करने वाले एक आरोपी को कर उसके कब्जे से करीब ढाई लाख का माल जप्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार फरियादी हाकम सिहं राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की 7 सिंतबर 2025 को वह अपने भतीजे के साथ कोटा बीना मेमो एक्स. से अपनी बेटी के ससुराल छबडा जिला बारां से बीना आ रहा था। - जाल में फंसाने के लिये पहले दिये असली सोने के गुरिये सफर के के दौरान मिले एक व्यक्ति ने उसे बातों में फंसाकर अकेले में जरुरी बात करने का कहकर कोच में बाथरूम के पास ले गया। वहॉ उसने कहा की वह मजदूरी करता है, और उसे खुदाई के दौरान जमीन में गढ़ा हुआ एक पुराना सोने का रानीहार मिला है, और वह उसे बेचना चाहता है। इसके बाद उसने हार के तीन गुरिये देते हुए कहा कि ये गुरिये आप चेक करवा लेना। अज्ञात युवक ने उसका मोवाइल नंबर ले लिया, गुरिये चैक करवाने पर असली सोने के निकले। - एक किलो सोने का हार 3 लाख में देने के लिये बुलाया और खिला दिया नशीला प्रसाद दूसरे दिन शातिर अजनबी मुसाफिर ने उसे फोन कर लगातार सोने हार खरीदने का कहता रहा। और 3 लाख रूपये में हार बेचने का सौदा तय हो गया। 29 सिंतबर को फरियादी अपनी छोटी बेटी रचना को लेकर बीना स्टेशन पहुँचे। वहॉ दोपहर करीब 3 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आरोपी मिला उसके साथ एक महिला व एक अन्य व्यक्ति भी था। आरोपी ने फरियादी हाकम सिंह और उसकी बेटी रचना को प्रसाद दिया। उसे खाने के बाद दोनो को अजीब सा नशा हो गया और कुछ समझ में नहीं आ रहा था। उसकी बेसूधी के दौरान ही आरोपी ने उन्हें एक कपडे की पोटली दी जिसमें करीब एक किलो वजनी हार रखा था। फरियादी सौदा तय करते समय फोन पर कहा था की वह पहले हार का इसे चैक करायेगा उसके बाद ही पैसा देगा। लेकिन आरोपी ने उसने जो प्रसाद खिलाया उसे खाने के बाद उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था। उसने पोटली लेकर आरोपियो को 3 लाख क रकम दे दी जिसे लेकर तीनो चंपत हो गये। काफी देर बाद जब फरियादी और उसकी बेटी का नशा उतरने के बाद हालत सामान्य हुई तब वह अपने घर पहुचें और हार को चैक करने के लिये जब उसे पानी में डाला तो वह काला पड गया जो नकली था। - युपी की रहने वाली महिला सहित तीनो जालसाज गिरफ्तार जॉच के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामाल कायम कर दर्जनो सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले। फुटेज में मिले संदेहियो के हुलिये और हाथ लगे तकनीकी सुरागो की मदद आरोपियो की पहचान जुटाकर उनकी तलाश शुरु की गई। आखिरकार साक्ष्यो और मुखविर की मदद से पुलिस ने दो दिन पहले तीनो आरोपियो बालचंद सोलंकी पिता जीवन लाल सोलंकी (50), राम पिता बालचंद सोलंकी (25) और उनकी सहयोगी महिला प्रेमा बाई पत्नी रंदू सोलंकी (50) तीनो निवासी नेहरू नगर जिला ललितपुर यूपी को गिरफ्तार कर 2 लाख 49 हजार 900 रुपये की नगदी जप्त की गई है। गिरफ्तारी आरोपियो में बालचंद सोलंकी के खिलाफ ललितपुर के थानो में दर्जन भर से अधिक अपराध दर्ज है। जुनेद / 18 अक्टूबर