- दोस्तो के साथ मिलकर पहले गला रेता, फिर पत्थर से सिर कुचल दिया भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के हबीबगंज थाना इलाके में तीन युवकों ने मिलकर अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपियो ने पहले उसका गला रेता, इसके बाद भारी भरकम पत्थर मारकर उसका सिर कुचलकर हत्या की और लाश को सड़क पर छोड़कर फरार हो गये। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार अलसुबह हबीबगंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में स्थित श्याम नगर मल्टी में एक युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी है। खबर मिलते ही डीसीपी आशुतोष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुचंकर छानबीन की। शुरुआती जॉच में सामने आया की धारदार हथियार से मृतक का गला रेता गया और सिर और चेहरे को पत्थर से कुचला गया था। लाश के पास ही खून से सना बड़ा पत्थर पड़ा था। आगे की जॉच में मृतक की पहचान हबीबगंज की श्याम नगर मल्टी में ही रहने वाले आशीष उईके (25) के रुप में हुई। वह पुताई ठेकेदारी का काम करता था। जांच के दौरान मुखबिर से पुलिस को पता चला की वहीं रहने वाले आरोपी रंजीत सिंह और मृतक आशीष के बीच पुराना विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है की रंजीत और आशीष के बीच पहले खासी दोस्ती थी, और आशीष का रंजीत के घर आना जाना भी था। बाद में रंजीत को आशीष और अपनी मां के बीच अफेयर का संदेह होने लगा था। रंजीत और आशीष के बीच दो दिन पहले विवाद हुआ था। तब रंजीत ने आशीष को आगे से उसके घर के आसपास भी नजर नहीं आने पर जान से मारने की धमकी दी थी। बताया गया कि आशीष शनिवार अलसुबह फिर रंजीत के घर के पास पहुंचा, जहां विनय और निखिल रंजीत के साथ पहले से मौजूद थे। आशीष को देखते ही तीनों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। मुखबिर की मदद से पुलिस ने घेरांबदी कर तीन संदेहियों को हिरासत में ले लिया है। जिन्होंने पुलिस पूछताछ में हत्या करने की बात कबूल कर ली। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। जुनेद / 18 अक्टूबर