कांकेर(ईएमएस)। धनतेरस (18 अक्टूबर) और दीपावली के पर्व को लेकर शहर के बाजार सज-धज कर रौनकदार हो गए हैं। धनतेरस से एक दिन पहले 17 अक्टूबर को बाजार में ग्राहकों की बड़ी संख्या देखी गई, जिससे बाजार में चहल-पहल का माहौल बना रहा। इस बार बाजार में कोलकाता और राजस्थान के कुम्भकार आकर्षक दीये और मिट्टी की मूर्तियां लेकर पहुंचे हैं, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। इसके अलावा मिट्टी के दीपक, कलश, लक्ष्मी माता की मूर्तियां, फोटो फ्रेम, मिठाई, बताशा और रंगोली फूल की भी अच्छी मांग रही। आसपास के संबलपुर, डोकला, धमतरी सहित कोलकाता और राजस्थान से व्यापारी बाजार में सामान बेचने पहुंचे हैं। व्यापारी डोमेंद्र गोस्वामी और चंद्रप्रकाश देवांगन ने कहा कि धनतेरस और दीपावली को लेकर दुकानें सज गई हैं और ग्राहकों ने पहले ही खरीददारी शुरू कर दी है। व्यापारी अजय मंगलानी ने बताया कि त्योहारी सीजन में लाइटिंग और सजावट के सामान की मांग बढ़ गई है। इस बार जीएसटी स्लैब घटने से वाहनों की कीमतों में कमी आई है, जिससे वाहन की बिक्री में भी उछाल आया है। सेल्स शोरूम में धनतेरस और दीपावली के मौके पर ग्राहकों के लिए उपहार और लकी ड्रा का आयोजन किया गया है। होंडा के सेल्स मैनेजर सत्यजीत चौधरी ने बताया कि पर्व से एक हफ्ते पहले से ही वाहन की बुकिंग शुरू हो गई थी। नीलम सुजुकी के संचालक निशांत परूथी ने कहा कि जीएसटी कम होने से लोगों में त्योहार का उत्साह पहले से ही नजर आ रहा है और इस बार बिक्री में पिछले साल की तुलना में बढ़ोतरी की संभावना है। ईएमएस(राकेश गुप्ता)18 अक्टूबर 2025