रायपुर(ईएमएस)। राजधानी के शालेम इंग्लिश स्कूल मे स्कूल सचिव शशि वाघे पर जानलेवा हमला किया गया। घटना के बाद मामला सिविल लाइन थाना पहुंचा, जहां पुलिस ने कई आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, स्कूल संचालित करने वाली छत्तीसगढ़ डायोसिस बोर्ड ऑफ एजुकेशन की पुरानी और नई समिति के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पुराना समूह स्कूल के संचालन को नई समिति के हाथ में देने का विरोध कर रहा था, जबकि नया समूह स्कूल को पुनः शुरू कराने की कोशिश में था। इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पीड़िता शशि वाघे ने पुलिस को बताया कि 17 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 5:30 बजे से 6:00 बजे के बीच वह स्कूल परिसर में अपना बैग लेने गई थीं। तभी 20-25 लोग मिलकर स्कूल में बलात प्रवेश किए और उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उन्हें जमीन पर गिराकर हाथ-पांव दबाए, वॉकिंग स्टिक से मारा, पर्स और मोबाइल छीनने की कोशिश की, और चेहरे व शरीर पर चोटें पहुंचाईं। घटना के समय उनके साथ मौजूद अधिवक्ता वैभव इफ्राइम, अनवर अली और निलमी राबिन ने भी मारपीट और धमकी की पुष्टि की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 296, 115(2), 351(2), 191(2), 117, 131, 352, 329 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इस घटना ने राजधानी में विद्यालय परिसरों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि निजी शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा मानकों की कमी इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा दे रही है। स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों ने प्रशासन से स्कूलों में सुरक्षा बढ़ाने और नियमित निगरानी सुनिश्चित करने की मांग की है। पीड़िता शशि वाघे ने कहा, मुझे उम्मीद है कि प्रशासन और पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई कर आरोपियों को सजा दिलाएंगे। शिक्षा संस्थानों में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है और प्रशासन ने भी दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)18 अक्टूबर 2025