व्यापार
18-Oct-2025
...


:: जड़ों से नई उड़ान : कंपनी का लक्ष्य - इंदौर को शिक्षा और नवाचार के दम पर ग्लोबल वेब3 हब बनाना :: इंदौर (ईएमएस)। भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनडीसीएक्स (CoinDCX) ने अपनी विस्तार रणनीति के तहत इंदौर में अपना पहला टियर-2 शहर का कार्यालय खोलने की घोषणा की है। इस कदम का उद्देश्य शिक्षा, नवाचार और जागरूकता के माध्यम से देश के ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक क्रिप्टो की पहुँच बढ़ाना है। रणनीतिक रूप से, इंदौर को इसलिए चुना गया क्योंकि यहाँ 3.4 लाख से अधिक क्रिप्टो समर्थक हैं, जो शहर की आबादी का लगभग 10% है। इंदौर डिजिटल अपनाने की उच्च दर और मजबूत उद्यमशीलता के माहौल के कारण देश के सबसे सक्रिय टियर-2 बाज़ारों में तेज़ी से उभर रहा है। कॉइनडीसीएक्स के सह-संस्थापक सुमित गुप्ता ने कहा, इंदौर निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए बेहद तेज़ी से उभरता बाज़ार है। यह नया केंद्र हमें अपने यूज़र्स के और करीब रहकर उन्हें तेज़, भरोसेमंद और पर्सनल सेवा देने में सक्षम बनाएगा। यह विस्तार कंपनी की उस बड़ी रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत वह टियर-2 और टियर-3 शहरों तक पहुँच बढ़ा रही है, जहाँ से उसके 40% यूज़र्स जुड़े हैं। कंपनी का लक्ष्य इंदौर के युवाओं को सशक्त बनाकर इसे ग्लोबल वेब3 हब बनाना है। इसके लिए, कंपनी लर्न करो, क्रिप्टो करो कैंपेन के तहत शिक्षा और वर्कशॉप आयोजित करेगी, साथ ही स्थानीय समर्थन को मजबूत करेगी। प्रकाश/18 अक्टूबर 2025