कांकेर(ईएमएस)। शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमोडा में वरिष्ठ व्याख्याता नंद किशोर सोनी को प्राचार्य पद पर पदोन्नत किए जाने, ऋतुराज साहू को छात्रावास अधीक्षक पद पर पदोन्नति और व्याख्याता अनिता ध्रुव के स्थानांतरण के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय परिवार ने तीनों शिक्षकों को स्मृति चिन्ह, उपहार और अभिनंदन पत्र भेंट कर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उनके कार्यकाल के दौरान विद्यालय में किए गए शैक्षणिक, अनुशासनात्मक और सामाजिक योगदान की सराहना की। नंद किशोर सोनी और ऋतुराज साहू ने विद्यालय में बिताए गए सुनहरे पलों को साझा किया और शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अमोडा विद्यालय में कार्य करना उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण अनुभव रहा। ईएमएस(राकेश गुप्ता)19 अक्टूबर 2025