कांकेर(ईएमएस)। सरोना तहसील के ग्राम पंचायत अभनपुर के आश्रित ग्राम पेंड्रावन के ग्रामीण अब भी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत गांव में करीब एक वर्ष पहले पानी टंकी का निर्माण किया गया था और 80 घरों में नल कनेक्शन भी दे दिए गए, लेकिन आज तक टंकी से पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है। ग्रामीणों का कहना है कि जहां पंचायत मुख्यालय अभनपुर में नल से नियमित पानी मिल रहा है, वहीं पेंड्रावन के नल सूखे पड़े हैं। कई घरों के नल कनेक्शन समय के साथ क्षतिग्रस्त भी हो चुके हैं। वार्ड पंच खिलेश्वरी जैन, जितेश्वरी जैन, मितानिन परमेश्वरी और गायत्री नेताम ने बताया कि टंकी बनने के बाद उम्मीद थी कि अब गांव में पानी की समस्या खत्म होगी, लेकिन आज भी महिलाएं दूर से पानी ढोने को मजबूर हैं। गांव की वेदबती जैन, पूर्णिमा सिन्हा, सरिता सिन्हा और रामेश्वरी सिन्हा ने प्रशासन से जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि टंकी में पानी भरा जा रहा है, लेकिन उसका उपयोग केवल आसपास के लोग कर रहे हैं — गांव तक सप्लाई नहीं पहुंचाई जा रही है। ग्रामीणों ने एक बार फिर जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर टंकी से घरों तक पानी सप्लाई शुरू करने की मांग की है ताकि लंबे समय से चल रही पेयजल समस्या का समाधान हो सके। ईएमएस(राकेश गुप्ता)19 अक्टूबर 2025