पर्थ (ईएमएस)। भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। विराट पर ये भी आरोप लगता रहा है कि वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की छींटाकशी का जवाब उन्हीं के अंदाज में देते हैं। साल माह बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के दौरान ही विराट ने यह भी बताया कि आखिर क्यों उन्हें ऑस्ट्रेलिया में छींटाकशी करना इतना अधिक अच्छा लगाता है। पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट से बातचीत के दौरान विराट ने कहा , ‘मैं क्रिकेट देखते हुए बढ़ा हुआ हूं। मैं जल्दी उठा करता था जिससे ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टेस्ट क्रिकेट को देख सकूं। मैं देखता था कि गेंद पिच पर उड़ रही है। विरोधी टीम और पिच को देखकर मैं बहुत खुश होता था। मैं सोचता था कि अगर ऐसे हालातों में मुझे खेलने का मौका मिलेगा तो मुझे काफी अच्छा लगेगा। करियर के शुरुआती साल मेरे लिए काफी अच्छे थे। दोनों ओर के महान खिलाड़ियों को देखना अच्छा लगता था। मैंने. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग को खेलते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का अंदाज जबरदसत है। कैसे वो अपने चेहरे के हाव भाव से ही विरोधी टीम पर दबाव बनाकर खेल पर हावी हो जाते हैं। इसी ने मुझे भी छींटाकशी के लिए प्रेरित किया। इसलिए ऑस्ट्रेलिया में वह आक्रामक रुख बनाये रखते हैं। साथ ही कहा कि ऐसा करना काफी कठिन लगता था। टीवी पर लोगों को ऐसे करते देखना आसान है पर विपरीत माहौल में ऐसा करना कितना आसान नहीं होता। विराट अब केवल एकदिवसीय प्रारुप में ही खेलते हैं। टी20 और टेस्ट का उन्होंने पहले ही अलविदा कह दिया था। इसी को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले सात माह वह परिवार के साथ रहे हैं। इससे वह तरोताजा अनुभव कर रहे हैं। गिरजा/ईएमएस 19 अक्टूबर 2025