खेल
19-Oct-2025
...


पर्थ (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया ने वर्षा बाधित पहले एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में भारतीय टीम को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। बारिश की बाधा के कारण मैच 26-26 ओवर का कर दिया गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के 38 और अक्षर पटेल के 31 रनों की सहायता से 9 विकेट पर 136 रन बनाए। इसके बाद डकवर्थ लुइस प्रणाली से मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने 21.3 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस मैच में कप्तानी कर रहे मिचेल मार्श ने 46 रन बनाकर टीम को जीत दिलायी। मार्श के अलावा जोश फिलिप ने 37 और रेन शॉ ने 21 रन बनाए। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। सात माह बाद वापसी करते हुए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा असफल रहे और केवल 8 रन ही बना पाये। कप्तान शुभमन गिल भी 10 रनों बनाकर ही पेवेलियन लौट गये। विराट कोहली भी शून्य पर ही आउट हो गये। श्रेयस अय्यर भी इस मैच में रन बनाने में विफल रहे। राहुल ने सबसे अधिक 38 और अक्षर ने 31 रन बनाए। इस मैच में डेब्यू कर रहे ऑलराउंडर नीतिश कुमार भी 19 रन ही बना पाये। मेजबान टीम की ओर से जोश हेजलवुड, मिचेल ओवेन और मैथ्यू कुहनेमन ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क और नाथन एलिस को 1-1 विकेट मिला। गिरजा/ईएमएस 19 अक्टूबर 2025