ज़रा हटके
19-Oct-2025
...


पुलिस ने पत्नी, सास, साले और एक अन्य को किया गिरफ्तार मेरठ,(ईएमएस)। मेरठ पुलिस ने कपड़ा व्यापारी के घर हुई 30 लाख की चोरी की घटना का खुलासा किया है, जिसमें व्यापारी की पत्नी ही चोरी की मुख्य सूत्रधार निकली, जिसने अपने भाई की किडनी के इलाज के लिए अपने ही पति के घर में चोरी की। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए व्यापारी की पत्नी, सास, साले और साले के साले को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक बीते 15 अक्टूबर को थाना टीपी नगर क्षेत्र के महावीर नगर में कपड़ा व्यवसायी पीयूष मित्तल के घर में चोरी हुई थी, जिसमें 50 हजार नकद और करीब 30 लाख के गहने चोरी हुए थे। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा लिखकर जांच शुरू की। जांच में सामने आया है कि व्यापारी के साले रवि बंसल (36) निवासी नई दिल्ली, साले के साले दीपक (24) निवासी गौतमबुद्धनगर, व्यापारी की सास अनीता (53) निवासी नई दिल्ली और व्यापारी की पत्नी पूजा (32) ने मिलकर चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोरी हुए जेवर बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा चोरी के नकद 35500 रुपए भी बरामद कर लिए। मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि पूरे मामले का खुलासा कर दिया गया है, जिसके लिए दर्जनों सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद ली गई। पूछताछ में इन लोगों ने बताया की व्यापारी की पत्नी पूजा ने योजना बनाकर चोरी करवाई थी। इस योजना में पूजा की मां अनीता भी शामिल थी, क्योंकि पूजा के भाई रवि की किडनी खराब हो गई थी और इलाज के पैसे नहीं थे। तय प्लान के मुताबिक घटना के दिन व्यापारी पीयूष की पत्नी पूजा, पीयूष को लेकर शॉपिंग करने मेरठ के पीवीएस मॉल गई। साथ ही इसके बारे में उसने अपने भाई रवि को पहले ही बता दिया था। इसके अलावा उसने अपने भाई को चाबी कहां रखी है, उसकी भी जानकारी दी। उसी दिन दोपहर 2.30 बजे रवि जो कि व्यापारी पियूष का साला है और दीपक जो रवि का साला है। मयूर विहार दिल्ली से स्विफ्ट गाड़ी से 3.36 बजे टीपी नगर आ गए। फिर दीपक ई-रिक्शा से व्यापारी जीजा के घर पहुंचा। घर का दरवाजा पहले से ही पूजा ने बन्द किया था। प्लानिंग के मुताबिक दीपक घर में घुसा और 50 हजार रुपए नकद व घर के लाकर से जेवर लेकर ई-रिक्शा से रिठानी मेट्रो स्टेशन पहुंचा। जहां व्यापारी का साला रवि पहले अपनी कार में मौजूद था। वहां से दोनों वापस मयूर विहार दिल्ली चले गए रास्ते में दीपक ने घटना के दौरान पहने कपड़े को कार में बदलकर पहने हुए कपड़े व पिटठू बैग चलती कार से रास्ते में फेंक दिए थे। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि पूजा के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। जिस कारण पूजा ने पीयूष के साथ करीब 6 माह पहले ही दूसरी शादी की थी, जबकि व्यापारी पीयूष की यह तीसरी शादी थी। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। सिराज/ईएमएस 19अक्टूबर25