राज्य
19-Oct-2025
...


जबलपुर,( ईएमएस)। जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-5 पर दो दिन पर्व एक वेंडर ने दो समोसे की यूपीआई भुगतान फेल हो जाने पर न केवल एक यात्री से बदतमीजी की बल्की उसकी स्मार्ट वाच भी उतरवा ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों से जमकर वायरल हो रहा है. खास बात यह है की वेंडर के गले में न तो परिचय पत्र टंगा है और न वो ड्रेस कोड में नजर आ रहा है. इस घटना ने एक बार फिर स्टेशन में यात्रियों के सामान और सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिये हैं. स्टेशन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वेंडर संदीप गुप्ता द्वारा यात्री के साथ बदतमीजी किये जाने का यह पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी वेंडर द्वारा इस तरह की हरकत अन्य यात्रियों के साथ की जा चुकी है। वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि वीडियो में यात्री के साथ अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहे वेंडर पर कार्रवाई करते हुए उसे स्टेशन से बाहर कर दिया गया है। सुनील साहू / शहबाज / 19 अक्टूबर 2025/ 07.00