राज्य
19-Oct-2025


--विद्युत कर्मचारियों द्वारा लाइन दुरुस्त करते हुए हाथरस (ईएमएस)। आगरा अलीगढ रोड स्थित न्यू बिजली घर के निकट एचटी लाईन केबिल बस्ट होने से कस्बा की विद्युत आपूर्ति अचानक ठप हो गई। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । विद्युत कर्मचारियों ने करीब दो घंटे तक कडी मशक्कत की तब जाकर विद्युत सुचारू हो सकी और लोगों ने चैन की सांस ली। रविवार को मिली जानकारी के अनुसार आगरा अलीगढ रोड स्थित न्यू बिजलीघर के निकट एचटी लाईन केबिल अचानक बस्ट हो गई। जिससे कस्बा की विद्युत गुल हो गई। अचानक बिजली गायब होने की सूचना मिलते ही विद्युत टीम फाॅल्ट ढूंढने निकल पड़ी विभागीय अफसरों ने आनन-फानन में बस्ट हुई केबिल का पता लगाया वैसे ही लाइनमैन एवं विद्युत विभाग अफसरों और कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन मंगाई जेसीबी की मदद से कर्मचारियों ने लटकी हुई लाइनों को सुरक्षित रूप से दुरुस्त किया और फिर से बिजली आपूर्ति बहाल की। विद्युत कर्मचारियों ने बताया कि लाइन में फॉल्ट होने के कारण बिजली घर पर हाईवे पर कुछ लाइनें लटक गई थीं, जिससे वाहनों से टकराने का खतरा पैदा हो गया था। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 19 अक्टूबर 2025