राज्य
19-Oct-2025


इंदौर (ईएमएस)। शहर में अवैधानिक गतिविधियों और अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशों के तहत, पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने सफलता प्राप्त की है। मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के सामने से अवैध शराब का परिवहन कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान चेतन परमार (उम्र 30 वर्ष, निवासी जयसिंहनगर देवास) के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक सूटकेस और बैग में रखी गई कुल 71 बोतलें अवैध शराब जब्त की गई, जिसमें रॉयल स्टैग (24 बोतल), मैजिक मोमेंट (12 बोतल), रॉयल स्टैग बैरल (24 बोतल) और ब्लेंडर प्राइड (11 बोतल) शामिल हैं। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम आरोपी से इन गतिविधियों से जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर रही है। प्रकाश/19 अक्टूबर 2025