जबलपुर,( ईएमएस)। नगर निगम द्वारा महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के निर्देशानुसार शहर में बड़ी पैमाने पर विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। इन्हीं विकास कार्यों की श्रृंखला में 1 करोड़ 25 लख रुपए की लागत से सनातन चौक से नचिकेता स्कूल तक एवं अग्रसेन बारात घर के आसपास के सभी सड़कों के निर्माण कराए गए। महापौर ने बताया कि शहर में बहुत तेजी से विकास के कार्य जा रहे हैं इसके साथ-साथ सिटी ब्यूटीफिकेशन पर भी विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी 135 करोड़ रुपए का भुगतान अक्टूबर माह में ठेकेदारों को किया गया उसके बाद भी नगर निगम का खजाना भरा हुआ है । महापौर ने बताया कि शहर में चौतरफा विकास के कार्य कराए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत सड़कों के निर्माण से लेकर सुधार कार्य, विशेष साफ-सफाई अभियान, स्वच्छ जलापूर्ति के अलावा उद्यानों के कार्यों को भी मजबूती के साथ कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस लगभग 10 करोड रुपए की लागत से विजयनगर क्षेत्र में विकास कार्यों को प्रारंभ कराया गया था जो पूर्णता की ओर है। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, एम.आई.सी. सदस्य विवेक राम सोनकर, क्षेत्रीय पार्षद सोनिया रनजीत सिंह, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री शैलेंद्र मिश्रा संभागीय यंत्री वीरेंद्र पांडे, सहायक यंत्री अंजलि चौहान आदि उपस्थित रहे । सुनील साहू / शहबाज / 19 अक्टूबर 2025/ 07.00