बालाघाट (ईएमएस). त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरी निकाय फोटो युक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2025 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा रविशंकर पटले सेवानिवृत्त (अपर कलेक्टर) राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को जिला बालाघाट के लिए प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। उनका आगमन 14 सितंबर को बालाघाट जिले में हो चुका है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीएस धुर्वे (अपर कलेक्टरर) से भेट के बाद उन्होंने 17 व 18 अक्टू्बर को जनपद पंचायत बैहर, बिरसा, कटंगी, परसवाडा एवं नगरीय निकाय बैहर, कटंगी एवं नगर पालिका मलाजखण्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ईआर-1, 2, 3 के संबध में प्राधिकृत कर्मचारियों को सुझाव दिया गया। वर्ष 2023 पंचायत के अंतिम प्रकाशन दिनांक से 1 जनवरी 2025 की स्थिति में मृत मतदाताओं को विलोपित कर ईआर-2 के आवेदनों को भरने का सुझाव दिया गया । जिला कार्यालय द्वारा वर्ष 2023 पंचायत के अंतिम प्रकाशन दिनांक से 1 जनवरी 2025 की स्थिति में मृत मतदाताओं को विलोपित करने के संबध में पत्र भी जारी किया गया हैं। समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को विशेष रूप से कार्य करने की हिदायत दी गई। भानेश साकुरे / 19 अक्टूबर 2025