लंदन (ईएमएस)। 6 फीट 9 इंच लंबी 27 वर्षीय मॉडल केटी वूल्स आजकल अपनी असामान्य लंबाई को लेकर चर्चा में हैं। मॉडल केटी का कहना है कि जहां लोग लंबा कद पाने के सपने देखते हैं, वहीं उनकी यही ऊंचाई उनके लिए सबसे बड़ी परेशानी बन गई है। उनकी लंबाई के कारण उन्हें सच्चा प्यार पाने में दिक्कत होती है और कई बार उन्हें शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक, केटी सोशल मीडिया पर ‘ टालगर्लकेटी’ नाम से मशहूर हैं और उनके एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। बावजूद इसके, वे पिछले ढाई साल से सिंगल हैं। उनका कहना है कि कई पुरुष उनकी ऊंचाई देखकर असहज हो जाते हैं। वे बताती हैं, “थ्योरी में तो सब कहते हैं कि उन्हें लंबी लड़कियां पसंद हैं, लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि मैं उनसे पूरे एक फुट लंबी हूं, तो वे डरने लगते हैं।” केटी ने बताया कि एक रिश्ते में तो उनकी लंबाई ने उन्हें बेहद अजीब स्थिति में डाल दिया। लोग उनके बॉयफ्रेंड को उनका बेटा समझ लेते थे। “लोग कहते थे कि वो मेरे बेटे जैसे दिखते हैं। यह सुनकर मुझे बहुत शर्मिंदगी होती थी। आखिरकार, उस वजह से हमारा रिश्ता टूट गया,” उन्होंने बताया। केटी का कहना है कि उनकी लंबाई बचपन से ही तेजी से बढ़ती गई थी। वह समय से पहले पैदा हुई थीं, लेकिन इसके बावजूद बचपन में ही अपने बड़े भाई से भी ऊंची हो गईं। लोग उन्हें अक्सर बड़ी बहन समझ लेते थे। उन्होंने स्वीकार किया कि अपनी इस ऊंचाई को अपनाने में उन्हें वक्त लगा, लेकिन अब वे इसे आत्मविश्वास के साथ स्वीकार करती हैं। हालांकि, प्यार की तलाश उनकी जिंदगी से अभी खत्म नहीं हुई है। केटी अब डेटिंग ऐप्स से तंग आ चुकी हैं और एक ऐसे साथी की तलाश में हैं जो सादगी और सच्चाई में यकीन रखता हो। वे कहती हैं, “मैं अब बस एक सामान्य लड़का चाहती हूं, जो वीकेंड में क्लब जाने की बजाय घर पर गेम खेलना पसंद करे। मैं चाहती हूं कि वह दयालु हो, मुझे हंसाए और आत्मविश्वासी हो। उसकी लंबाई मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती।” केटी का मानना है कि समाज को यह समझने की जरूरत है कि सुंदरता और आकर्षण सिर्फ ऊंचाई या दिखावे से नहीं, बल्कि इंसान के स्वभाव से तय होते हैं। सुदामा/ईएमएस 21 अक्टूबर 2025