खेल
21-Oct-2025
...


पर्थ (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया दौरे में पर्थ में हुए पहले ही एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है पर इस मैच में भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने जिस प्रकार कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को राष्ट्रगान के लिए पहले मैदान में जाने का अवसर दिया उसकी सभी ने प्रशंसा की है। इसका एक विडियो आया है। इसमें विराट मैदान में कदम रखने से पहले अचानक ही रुक गये और उन्होंने शुभमन और श्रेयस को पहले प्रवेश करने क इशारा किया। पहले एकदिवसीय में शुभमन के अलावा कोहली, अय्यर और रोहित शर्मा सभी असफल रहे थे। कोहली शून्य पर आटउ हुए। वहीं रोहित आठ रन बना पाये थे। अय्यर भी 11 रन बनाकर पेवेलियन लौट गये। भारतीय टीम पहला एकदिवसीय हारी है ऐसे में उसका लक्ष्य एडिलेड ओवल में होने वाले दूसरे एकदिवसीय में वापसी करना रहेगा। एडिलेड में कोहली ने कई बड़ी पारियां खेली हैं। इस मैच में कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है। गिरजा/ईएमएस 21 अक्टूबर 2025