इंदौर (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली फिट नहीं होने के कारण बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले महिला विश्वकप के लीग मैच से बाहर रहेंगी। ऐसे में हीली की जगह पर ऑलराउंडर ताहलिया मैकग्रा को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गयी है। हिली ने पिछले दो मैचों में लगातार शतक लगाये थे। ऐसे में उनका बाहर रहना टीम के लिए करारा झटका है। हीली को शनिवार को अभ्यास सत्र के दौरान पिंडली में खिंचाव आ गया था। ऑस्ट्रेलिया की मुख्य कोच शेली निश्चेके ने कहा, ‘‘ हीली का बाहर होना हमोर लिए नुकसान देह है।’’ सलामी बल्लेबाज हीली ने अब तक चार पारियों में 294 रन बनाये हैं और वह इस समय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। अब इंग्लैंड के खिलाफ उनकी जगह जॉर्जिया वोल फ़ोबे लिचफील्ड के साथ पारी की शुरुआत कर सकती है। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गयी है और ऐसे में इस मैच में जीत हासिल कर अपना मनोबल बढ़ाना रहेगा। दोनों टीमें अब तक एक भी मैच नहीं हारी हैं। इन दोनों टीम ने अभी तक चार मैच जीते हैं जबकि दोनों का एक-एक मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम का रन रेट इंग्लैंड के 1.490 की तुलना में 1.818 होने के कारण वह अंक तालिका में शीर्ष पर है। गिरजा/ईएमएस 21 अक्टूबर 2025