खेल
21-Oct-2025
...


अगरकर के स्पष्ट रवैये की प्रशंसा की चेन्नई (ईएमएस)। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर जानकारी नहीं होने के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बयान को लेकर स्पिनर आर अश्विन ने कहा है कि खिलाड़ियों और चयनकर्ताओं के बीच बातचीत होनी चाहिये। हाल ही अगरकर ने कहा था कि शमी की फिटनेस स्थिति को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है जबकि शमी ने कहा था कि वह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीए) से फिट होकर लौटे थे। इसलिए चयनकर्ताओं को फिटनेस की जानकारी स्वयं कैसे देते। शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। अश्विन ने कहा है कि खिलाड़ियों और चयनकर्ताओं के बीच कोई संदेह नहीं रहे। इसके लिए इनकी बातचीत होनी चाहिये। अगरकर ने शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में नहीं चुने जाने के पीछे फिटनेस को कारण बताया था। वहीं शमी ने कहा था कि इस इस दौरान रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे और पूरी तरह से फिट थे। अगरकर ने कहा कि अगर मोहम्मद शमी अगले कुछ महीनों में पूरी तरह से फिट रहे, तो भविष्य में उनके चयन पर विचार होगा। अश्विन ने कहा कि कैसे खिलाड़ियों और प्रशासन के बीच संवादहीनता से हालात बिगड़ जाते हैं। अश्विन ने कहा, भारतीय क्रिकेट में सीधी बात नहीं होती है। मैं सचमुच चाहता हूं कि इसमें बदलाव किया जाये और ये दोनो ओर से होना चाहिये। अभी अगर कोई सीधी बात कही जाती है, तो वह विवादों में आ ही जाती है।। उन्होंने शमी के मामले को लेकर कहा, शमी ने मीडिया से बात की , इसमें कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन वो ये सब क्यों बोल रहे हैं? क्योंकि उन्हें सीधी जानकार नहीं मिली। अगर उन्हें इस बात की रुपष्ट जानकारी होती कि उनसे क्या उम्मीदें हैं, तो शमी ऐसा नहीं कहते? एक खिलाड़ी के तौर पर जब भी मुझे स्पष्टता नहीं मिलती थी, तो मैं हमेशा थोड़ा निराश महसूस करता था। अश्विन ने हालात को पेशेवर तरीके से संभालने के लिए अगरकर की भी प्रशंसा की। अश्विन ने कहा, मुझे अगरकर का यह तरीका बहुत पसंद आया कि अगर शमी कुछ कहना चाहेंगे तो मैं फोन करके उनसे बात करूँगा।। गिरजा/ईएमएस 21 अक्टूबर 2025