गुना (ईएमएस) गुना। दीपावली के शुभ अवसर पर आज सोमवार को गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी सहित रेडक्रास पदाधिकारी ने जिला चिकित्सालय गुना स्थित मां स्वरूपा आश्रम (अनाथालय) में पहुंच अवलोकन कर वहां रह रहे अनाथ बच्चों को वस्त्र वितरण कर उन्हें मिठाई खिलाई साथ ही उनकी देख रख करने वाले स्टाफ के हाल चाल जाने। इस अवसर गुना एस डी एम शिवानी पांडे, रेडक्रास सोसाइटी सचिव डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, स्वास्थ संयोजक डॉ लखन धाकड़, डॉ भूपेंद्र धाकरे, आशीष मंगल, चंद्रेश जैन, आरोग्य भारती अध्यक्ष डॉ पी बुनकर, डॉ सचिन सोनी, रमेश मालवीय, सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र रघुवंशी, डॉ प्रकाश वर्मा, अखिलेश विजयवर्गीय सहित बड़ी संख्या सेवा भावी जन उपस्थित रहे। (सीताराम नाटानी ईएमएस)