भोपाल (ईएमएस) । राजधानी में अग्रिशा चैरिटी फाउंडेशन के गगन साहू और उनके साथी जी बालाजी, क्रिश यादव, रितिक यादव, नीरज ,जयंत और दीपक द्वारा लगभग 20 जगह जरूरत मंद लोगों को 1200 कपड़े ,मिठाइयां, चप्पले एवं भोजन सामग्री का वितरण किया गया, इनकी टीम पिछले 7 सालों से यह कार्य कर रही है,कई लोग इनके साथ जुड़े हुए हैं जो इन कार्यो में हमेशा इनकी मदद करते है,पिछले 7 वर्षों से हम गरीबो की मदद करने का कार्य कर रहे है, 2017 में हमने इस कार्य की शुरुआत की थी तब हम लोगों के घर से पुराने कपड़े इकट्ठे करके और पुरानी चीज जो उनके काम की नहीं है इकट्ठा करके व्यवस्थित करके उनको गरीबों में वितरण किया करते थे फिर धीरे-धीरे लोग हमसे जुड़ते गए और लोगों की मदद से हमने नए कपड़ों का वितरण करना 2020 में प्रारंभ किया 2020 में हमने लगभग 200 नए कपड़े ,मिठाइयां ,चप्पले वितरण किये और पिछले वर्ष 2022 में हमने 500 कपड़ों का वितरण किया और इस बार हमने लगभग 1200 कपड़े ,चप्पल ,मिठाइयां पटाखे वितरण किया इस कार्य के अलावा हमारे द्वारा ठंड के मौसम में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को लगभग 300 से 400 कंबल वितरण किए जाते हैं जो कि पिछले 5 सालों से हम कर रहे हैं। ईएमएस/21अक्टूबर2025