भोजन किया और पटाखे फोड़े कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के पुलिस अधिकारियों ने सर्वमंगला मंदिर स्थित वृद्धाश्रम में दीपावली मनाई। सीएसपी विमल पाठक, टीआई युवराज तिवारी और एएसआई विभव तिवारी ने वृद्धजनों को उपहार दिए, उनके साथ भोजन किया और पटाखे फोड़े। इस पहल से बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी आई। पुलिस टीम के वृद्धाश्रम पहुंचने पर अधिकारियों ने बुजुर्गों से बातचीत की। उन्होंने दीपावली मनाने के उनके पुराने और वर्तमान अनुभवों पर चर्चा की, जिस दौरान बुजुर्गों ने अपने अनुभव साझा किए।पुलिस परिवार ने बुजुर्गों के साथ मिलकर भोजन किया। इसके बाद पटाखे फोड़े गए और उन्हें उपहार स्वरूप भेंट देकर उनका आशीर्वाद लिया गया। बुजुर्गों ने बताया कि जब कोई उन्हें याद करता है तो उन्हें खुशी और दुख दोनों महसूस होते हैं, लेकिन वे अब खुशी को स्वीकार कर अपना जीवन जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि आश्रम में उनका जीवन यापन अच्छे से हो रहा है और समय-समय पर पुलिस परिवार के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठन भी उनसे मिलने आते हैं, जिससे उन्हें आत्मिक खुशी मिलती है। सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने बताया कि चौकी प्रभारी बनने के बाद से वह बुजुर्गों के साथ हर खुशी मनाते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई आयोजन किए जा चुके हैं, जिससे उनके बीच एक अच्छा वातावरण बनता है। आश्रम के केयरटेकर वीरू यादव ने जानकारी दी कि वर्तमान में आश्रम में 13 महिला और 13 पुरुष बुजुर्ग रहते हैं। उनका नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाता है। वीरू यादव पिछले 23 सालों से बुजुर्गों की सेवा में लगे हुए हैं। 21 अक्टूबर / मित्तल