क्षेत्रीय
21-Oct-2025
...


कोरबा (ईएमएस) सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया की अनुसांगिक कंपनी एसईसीएल बिलासपुर के अधीन कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल में रोजगार की मांग हेतु दीपावली पर्व पर महिला भू-विस्थापितों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी हैं। जानकारी के अनुसार रोजगार की मांग पर महिला भू-विस्थापितों ने एसईसीएल कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय के के मुख्य द्वार पर रोजगार के वादा-खिलाफी के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ अपनी मांग हेतु जमकर नारेबाजी की। भूख हड़ताल में गोमती केवट, बसंती बाई बिंझवार, सरिता मंझवार, मीना बाई कंवर, इंद्रा बाई गोसाई, काजल सारथी, कुमारी अदिति, कुमारी मानसी, सहरतीन बाई, मंझवार सूरज बाई, रामकुंवर बिंझवार, टिकेत राम बिंझवार, अनीता गोसाई आदि धरना प्रदर्शन आंदोलन में बैठे हैं। 21 अक्टूबर / मित्तल