राज्य
21-Oct-2025
...


-एफआईआर दर्ज करने की मांग, अधिकारियों तक पहुंचा मामला, जांच शुरू भोपाल,(ईएमएस)। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान विवाद में घिर गए हैं। उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने आदिवासियों को जंगल में अतिक्रमण करने के लिए उकसाया। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की शिकायत की गई है, जिसके बाद वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक मामला पहुंचा और जांच शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला सिवनी अभयारण्य से जुड़ा है, जहां कुछ महीने पहले 50 से ज्यादा आदिवासी परिवारों के मकान तोड़े गए थे। ये परिवार जंगल क्षेत्र में अवैध रूप से घर बनाकर रह रहे थे। कार्रवाई के बाद शिवराज सिंह चौहान उनसे मिलने पहुंचे थे। उस समय यह मुद्दा राजनीतिक रूप से काफी चर्चा में रहा और बाद में कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई हुई थी। अब इस घटना को लेकर सिस्टम परिवर्तन अभियान के अध्यक्ष आजाद सिंह डबास ने सीएम मोहन यादव से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासियों को अतिक्रमण के लिए शिवराज सिंह चौहान ने उकसाया था। इस आधार पर उन्होंने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। शिकायत मिलने के बाद पीसीसीएफ कार्यालय ने जांच के आदेश दिए हैं। शुरुआती तौर पर जांच सीहोर डीएफओ को सौंपी गई थी, जिन्होंने इसे बुधनी एसडीएफओ सुकृति ओसवाल को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि एसडीएफओ ने अपनी रिपोर्ट सीनियर अधिकारियों को भेज दी है, जिसमें लिखा गया है कि मामला केंद्रीय मंत्री से जुड़ा होने के कारण इसकी जांच अब उच्च स्तर के अधिकारी ही कर सकते हैं। सिराज/ईएमएस 21अक्टूबर25