- प्रदेशभर में 1450 से अधिक गुम मोबाइल फोन बरामद कर मालिकों को सौंपे भोपाल(ईएमएस)। मध्यप्रदेश पुलिस ने आधुनिक तकनीक, नवाचार और नागरिक केंद्रित दृष्टिकोण अपनाते हुए गुम एवं चोरी गए मोबाइल फोन की बरामदगी में सराहनीय उपलब्धि हासिल की है। सीईआईआर पोर्टल, सिटीजन कॉप एप्लिकेशन, ऑपरेशन उपहार और ऑपरेशन विश्वास जैसे अभियानों के जरिये से पुलिस ने गुम हुए मोबाइल फोन खोजकर उनके मालिकों के सुपुर्द किया है। इस माह प्रदेशभर में 1450 से अधिक मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिको को लौटाए गए हैं। जिनकी कुल अनुमानित कीमत करोड़ रुपये है। यह उपलब्धि पुलिस की तकनीकी क्षमता और जनसेवा के प्रति समर्पण को उजागर करती है। - रूप चौदस के दिन मिशन मोबाइल रिकवरी दीवाली के पूर्व रूप चौदस के दिन मिशन मोबाइल रिकवरी अभियान के अंतर्गत विदिशा पुलिस ने पिछले 15 दिनों में 55 लाख रुपये से अधिक मूल्य के 275 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। विदिशा पुलिस द्वारा साल 2025 में अब तक 2 करोड़ 22 लाख 16 हजार कीमत के 1112 मोबाइल बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे जा चुके हैं। - भोपाल जोन-4 में 17 लाख कीमत के 100 से अधिक मोबाइल बरामद भोपाल जोन-04 में पोर्टल के माध्यम से 17 लाख कीमत के 100 से मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी, डीसीपी मयूर खंडेलवाल सहित काम में जुटी पूरी टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी है। - इंदौर पुलिस ने दीपावली के अवसर पर 272 मोबाइल फोन सौपें इंदौर पुलिस ने सिटीजन कॉप एप्लिकेशन के माध्यम से दीपावली के अवसर पर 1 करोड़ कीमत के 272 मोबाइल गुम हुए फोन बरामद कर उनके मालिको को लौटाकर नागरिकों को विश्वास का उपहार दिया। साल 2025 में अब तक कुल 760 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और बिहार जैसे अन्य राज्यों से भी मोबाइल खोजकर पूरी की गई है। - छतरपुर पुलिस ने 91 मोबाइल फोन लौटाए छतरपुर पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत दीपावली पर 91 मोबाइल फोन लौटाए, और वर्ष 2025 में अब तक 540 मोबाइल फोन वापस किए हैं। इस दौरान लवकुशनगर थाना क्षेत्र में एक मोबाइल चोर की गिरफ्तारी भी हुई। अशोकनगर जिले में सायबर सेल ने दीपावली के अवसर पर नागरिकों को धनतेरस का विशेष उपहार देते हुए 7 लाख कीमत के 70 मोबाइल फोन खोजकर उनके सुपुर्द किए। - सिंगरौली, मंडला, मंदसौर पुलिस ने भी की शानदार कार्यवाही सिंगरौली पुलिस ने संचार साथी पोर्टल के माध्यम से प्रभावी कार्यवाही करते हुए लगभग 68 लाख कीमत के 288 गुम मोबाइल फोन उनके मालिकों को सुपुर्द किए। वहीं, मंडला पुलिस ने भी मिशन मोबाइल रिकवरी अभियान के तहत शानदार कार्य करते हुए नागरिकों को उनके 100 गुम मोबाइल फोन वापस लौटाए। इसी तरह मंदसौर पुलिस की सायबर सेल टीम ने ऑपरेशन उपहार के अंतर्गत 18 लाख मूल्य के 104 मोबाइल फोन बरामद कर लौटाए। इस अभियान में अब तक 200 से अधिक मोबाइल फोन बरामद हो चुके हैं। - शाजापुर, अलीराजपुर, सिवनी, भोपाल जीआरपी और इंदौर जीआरपी ने की सराहनीय कार्यवाही इसी तरह शाजापुर, अलीराजपुर, सिवनी, भोपाल जीआरपी और इंदौर जीआरपी जिलों ने भी इस माह उल्लेखनीय उपलब्धियाँ दर्ज कीं। इन जिलों द्वारा कुल 193 मोबाइल फोन लौटाए गए जिनमें शाजापुर में 106, अलीराजपुर में 51, सिवनी में 19, भोपाल जीआरपी में 13 और इंदौर जीआरपी में 4 शामिल हैं। डीजीपी कैलाश मकवाणा ने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस तकनीक और सेवा के सामंजस्य से प्रत्येक नागरिक तक सुरक्षा और विश्वास का भाव पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इन अभियानों से यह सिद्ध हुआ है कि गुमशुदा संपत्ति की बरामदगी केवल वस्तु वापस करने की प्रक्रिया नहीं, बल्कि जनविश्वास पुनर्स्थापना का सशक्त माध्यम है। इन सभी प्रयासों से स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश पुलिस स्मार्ट पुलिसिंग और जनसेवा के प्रति दृढ़ निष्ठा से कार्य कर रही है। डिजिटल तकनीक के अभिनव प्रयोग से प्रदेश पुलिस ने न केवल नागरिकों की खोई हुई संपत्ति लौटाई है, बल्कि जनविश्वास को भी सशक्त रूप से पुनर्स्थापित किया है। जुनेद / 21 अक्टूबर