भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के ऐशबाग थाना इलाके में बीती शाम हुए एक दर्दनाक हादसे में 16 साल के नाबालिग किशोर की मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक किशोर अरहान खान अपने दोस्त नावेद के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल में पीओपी (पेरिस ऑफ प्लास्टर) का सामान भरकर लेकर जा रहा था। रास्ते में वाहन अचानक बेकाबू होकर पलट गया, हादसे में अरहान ई-रिक्शा के नीचे दब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब चार बजे सोनिया नगर के एक पीओपी का सामान ले जा रहा एक ई-रिक्शा अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण पलट गया था। ई-रिक्शा में ऊपर तक पीओपी का सामान एंगल और मोल्डिंग सामग्री लदी हुई थी। अधिक वजन के कारण ही उसका संतुलन बिगड़ा और वाहन पलट गया। ई-रिक्शा पलटने से उसमें लदा सारा सामान और वाहन उसमें सवार नाबालिग के ऊपर गिर गए, जिससे दबे से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया की वाहन चालक नावेद नाम का युवक बताया जा रहा है, जो हादसे के बाद मौके से लापता हो गया था। हालांकि पुलिस को जानकारी मिली है, कि वह भी घायल हुआ है, और किसी निजी हॉस्पिटल में भर्ती हो सकता है, फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये हमीदिया अस्पताल पहुचाया, जहॉ से मंगलवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक अरहान के परिवार वालो ने पुलिस को बताया की अरहान ई-रिक्शा में सवारी के रूप में बैठा था, लेकिन पुलिस जांच में यह बात सामने आई है, की नावेद और मृतक अरहान दोनों एक साथ पीओपी का काम करते थे। वहीं हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल तेज रफ्तार में जाते और कुछ ही सेकेंड बाद पलटते हुए नजर आ रहा है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 21 अक्टूबर