- गर्लफ्रैंड ने बना ली थी दुरियां, फोन लगाने पर बात नहीं की, नबंर कर दिया था ब्लॉक - भोपाल(ईएमएस)। नये शहर के टीटी थाना नगर इलाके में रहने वाले नगर निगम के कर्मचारी द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस की शुरुआती जांच में आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग से जुड़ा सामने आया है। हालांकि पुलिस का कहना है की घटना स्थल से फिलहाल कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं मिलने से खुदकुशी का कारण पूरी तरह साफ नहीं हो सका है। फिलहाल मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय गोकुल पंवार (20) नगर निगम के सीवेज डिपार्टमेंट का आउटसोर्स कर्मचारी था। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे उसने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद मामला कायम कर शव को पीएम के भेज दिया जहॉ से बाद में शव परिवार वालो को सौंप दिया गया। मृतक के परिवार वालो का कहना है की गोकुल का एक युवती से कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच शादी करने की बात भी हो गई थी। लेकिन दो दिन पहले से अचानक युवती ने गोकुल से बातचीत करना बंद करते हुए उसका फोन रिसिव करना बंद कर दिया। ज्यादा कॉल करने पर युवती ने गोकुल का नंबर ब्लॉक कर दिया। इस बात को लेकर गोकुल काफी मानसिक तनाव में आ गया था, और इसी तनाव के चलते उसने यह आत्मघाती कमद उठाया है। जॉच टीम का कहना है की मृतक का फोन जप्त किया गया है, जिसकी जॉच की जायेगी, वहीं परिजनो के डिटेल बयान दर्ज कर उनके द्वारा लगाये गये आरोपो को भी जॉच में शामिल किया जायेगा। पड़ताल पूरी होने पर ही आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। जुनेद / 21 अक्टूबर