- वृद्व को काफी दूर तक घसीट डाला, दुकान को तोड़ते हुए फैसिंग से टकराई - आरोपी चालक दूसरी जीप में साथियो के साथ बैठकर हुआ फरार, लोगो ने की तोड़फोड़ भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में दिवाली की रात ईंटखेड़ी थाना इलाके के अरवलिया गांव के पतलोन जोड़ पर हुए दर्दनाक हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। यहॉ एक लाल रंग की तेज रफ्तार थार जीप सड़क किनारे बनी पंचर की दुकान में जा घुसी, थार जीप ने दो बाइको को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई वहीं दो गंभीर रुप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान अब्दुल मुख्तार और अब्दुल गनी के रूप में की गई है। वहीं एक्सीडेंट के बाद आरोपी थार चाकर साथ में चल रही दूसरी जीप में बैठकर साथियों के साथ मौके से फरार हो गया, मौके पर मौजूद गुस्साए स्थानीय लोगों ने थार में तोड़फोड़ कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक अब्दुल मुख्तार (40) के बेटे फारुख का कहना है की हादसे के समय वह मौके पर मौजूद थे। एक तेज रफ्तार थार कार आई और दुकान पर बाइक का पंचर बनवाने आये गनी भाई को बाइक समेत अपनी चपेट में ले लिया। बेकाबू कार काफी दूरी तक उन्हें घसीटते हुए ले गई। इसके बाद थार दुकान में घुसी और इसके बाद पास लगी फेंसिंग से जा भिड़ी। वहीं मृतक वृद्व अब्दुल गनी (60) के परिवार वालो का कहना की अब्दुल गनी निजी काम के चलते सिटी के लिए निकले थे। गौशाला चौराहे पर रोड पर बाइक सहित खड़े थे, इसी दौरान थार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार वाले मौके पर पहुचं गये थे। दोनो घायलो को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुचांया गया था लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। पुलिस ने थार जीप नंबर एमपी50 जेडबी-9967 के चालक के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। पुलिस थार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी चालक की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही हैं। मंगलवार को दोनो शवो को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपे दिया गया। हादसे में घायल हुए एक अन्य का पैर टूट गया। बताया गया है थार जीप काफी तेज स्पीड में थी, मोड़ पर चालक उस पर काबू नहीं रख सका और कार अचानक बेकाबू होकर दुकान में जा घुसी। जुनेद / 21 अक्टूबर