क्षेत्रीय
21-Oct-2025
...


- हत्या कर यहीं फैका गया या बहकर आई लाश जॉच जारी - कचरा बीनने वाले लड़के ने दुंर्गध आने पर बताया लोगो को - पीएम रिर्पोट से होगा मौत के कारणो का खुलासा, शव की नहीं हुई पहचान भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के अशोका गार्डन थाना इलाके में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब यहॉ पुष्पा नगर स्थित नाले से एक बंद बोरे में पुरुष की लाश बरामद हुई। जानकारी के अुनसार सुबह करीब 10 बजे तेज दुंर्गध आने पर आसपास के नाले के भीतर झांककर देखा तो उन्हें एक बोरी पड़ी नजर आई। अनहोनी की आंशका के चलते इसकी सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही अशोका गार्डन पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और निगम कर्मारियो की मदद से बोरे को नाले से बाहर निकलवाया गया। उसे खोलने पर उसमें करीब 40 से 42 साल के एक पुरुष का शव नजर आया। शुरुआती जॉच के आधार पर अनुमान है की शव करीब 3 से 4 दिन पुराना है। संभवत “लाश को बोरे में बंद कर कहीं और फेंका गया होगा जो नाले के पानी में बहकर यहां आई है या फिर उसे ठिकाने लगाने के लिये यहीं फेंका गया है, इसकी जांच की जा रही है। मौके पर मौजूद लोगो ने पुलिस को बताया की बोरे में बंद लाश को कचरा बीनने वाले लड़के ने देखा था, इसके बाद उसने आसपास के लोगों को बताया कि बोरे से बदबू आ रही है। खबर फैलते ही मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। शुरुआती पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है। जॉच टीम का कहना है की अभी ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे लाश की शिनाख्त की जा सके। शव की पहचान जुटाने के लिये आसपास के इलाकों की थाना पुलिस को भी सूचना भेजी गई है, और थानो में दर्ज गुम इंसानो के प्रकरणो को खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा और शव की पहचान होने के बाद ही आगे की जॉच की दिशा तय की जायेगी, फिलहाल सभी अन्य बिंदुओ की पड़ताल में जुटी है। जुनेद / 21 अक्टूबर