कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, कलेक्टर एवं एसपी ने पुष्प चक्र अर्पित कर किया अमर वीर पुलिस शहीदों को नमन नर्मदापुरम (ईएमएस)। मंगलवार को पुलिस लाइन नर्मदापुरम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर वर्ष 2024-25 में 1 वर्ष की अवधि में देश के विभिन्न स्थानों पर कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद होने वाले 191 पुलिस कर्मियों को उनके द्वारा दिये गए बलिदान को याद करते हुए उनके सम्मान में पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया। परेड के दौरान पुलिस बल द्वारा अमर शहीदो को सलामी देते हुए शोक शास्त्र की कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री साई कृष्णा एस थोटा द्वारा इस अवसर पर शहीद हुए कुल 191 पुलिस कर्मियों के नामों का वाचन किया गया। इस अवसर पर कमिश्नर नर्मदापुरम श्री कृष्ण गोपाल तिवारी, पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम श्री मिथिलेश कुमार शुक्ला, उप पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम श्री प्रशांत खरे, कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री अभिषेक राजन, डीएसपी यातायात श्री संतोष मिश्रा एवं जिले के अन्य थानों के थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे। सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। ईएमएस/राजीव अग्रवाल/ 21 अक्टूबर 2025