क्षेत्रीय
21-Oct-2025
...


खरगोन(ईएमएस)। चित्तौडग़ढ़ - भुसावल हाइवे पर मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब भोंगा नाला के समीप मोड़ पर एक युवक का शव सड़क किनारे झाडिय़ों के बीच नजर आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव पीएम के लिये अस्पताल भेजा। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक की शिनाख्त मयूर शशिकांत खोड़े (32) निवासी सीता विहार कॉलोनी के रूप में हुई है। मृतक की शिनाख्त कोतवाली पहुंचे परिजनों के अनुसार मयूर रातभर घर नही लौटने पर सुबह तलाश भी की। इस दौरान अज्ञात शव मिलने की सूचना पर थाने पहुंचे। मृतक के भाई आदित्य ने पुलिस को बताया की मयूर मार्केटिंग का काम करता था, वह जामली रोड पर कैसे पहुंचा वह नही जानते। नाजिम शेख / 21 अक्टूबर, 2025