क्षेत्रीय
21-Oct-2025


ठाणे, (ईएमएस)। मुंबई से सटे ठाणे शहर में एक इमारत की 31वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी में पटाखे से आग लग गई, जिससे वहां रखा फर्नीचर जलकर खाक हो गया। यह घटना सोमवार रात करीब पौने ग्यारह बजे पाटलीपाड़ा इलाके में स्थित एक बहुमंजिला इमारत में दिवाली उत्सव के दौरान हुई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। ठाणे महानगरपालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा कि आग पटाखों के कारण लगी। उन्होंने बताया कि इमारत की 31वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी में रखा फर्नीचर जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि पटाखों के कारण शहर में आग लगने की कुछ अन्य छोटी-मोटी घटनाएं भी हुईं, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। स्वेता/संतोष झा- २१ अक्टूबर/२०२५/ईएमएस