क्षेत्रीय
21-Oct-2025
...


खरगोन(ईएमएस)। तिथियों की घट-बढ़ के चलते दीपोत्सव का त्यौहार इस बार दो दिन मना। दो दिन तक शहर सहित समूचे अंचल में दीपावली उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ मनाई गई। घर और आंगन असंख्य दीपों की झिलामिलाहट से जगमगा उठे। दीपों की रोशनी, आतिशबाजी के प्रकाश और घरों में लगी रंग बिरंगी मनभावन सीरीज की लडियों ने धरती से आकाश के घने अंधेरे को दूर हटा कर हर तरफ उजियारा कर दिया। हर तरफ दीपावली की देर रात तक फटाकों की गूंज गूंजती रही। खुशियों से भरे इस त्योहार के अवसर पर हर घर में दीपोत्सव मनाया गया। हर घर में कई झिलमिलाती सीरीज से रोशनी दूर. दूर तक झिटक रही थी। हर घर के सामने दीप जल रहे थे। सजे धजे घर के सामने रंग-बिरंगी रंगोली की छटा बिखर रही थी। लोगों ने अपने घरों को आम के पत्तों और पुष्प मालाओं से खूब सजाया। मुहुर्त के अनुसार धन की देवी महालक्ष्मी की पूजन अर्चन की गई। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में खुशी की लहर बनी रही । नाजिम शेख / 21 अक्टूबर, 2025