गुना (ईएमएस) । जिले के चांचौड़ा थानांतर्गत मंगलवार दोपहर एक भीषण सडक़ हादसे में बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब पति-पत्नी अपने गांव से बीनागंज किसी काम से जा रहे थे और रास्ते में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कोटरा गांव निवासी ग्यारसी माली अपनी पत्नी बसंती बाई के साथ मंगलवार दोपहर करीब चार बजे बीनागंज की ओर जा रहे थे। जब वे किरवाड़ा गांव के पास नेशनल हाईवे क्रमांक 46 पर पहुंचे, तभी हाईवे कट पार करते समय सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दंपति सडक़ पर गिर पड़े और घटनास्थल पर ही उनकी सांसें थम गईं। घटना के बाद हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में बीनागंज पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीनागंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है। वहीं पुलिस के अनुसार हादसे में शामिल कार गुजरात से उत्तरप्रदेश जा रही थी। कार में सवार परिवार ने हादसे के बाद वाहन को घटनास्थल पर ही छोड़ दिया और खुद किसी अन्य वाहन से बीनागंज पुलिस चौकी पहुंचकर पूरी जानकारी दी। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। बीनागंज चौकी प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और कार चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।सीताराम नाटानी (ईएमएस)